बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता कुमारस्वामी कांग्रेस के साथ अपने रिश्तों का राज खोल दिया है। कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के लिए 14 महीने गुलाम की तरह काम किया। लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस ने उनके साथ कभी अच्छा व्यवहार नहीं किया।

फिलहाल राज्य में कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन टूटने के कगार पर है। राज्य में जेडीएस का एक धड़ा राज्य की येदियुरप्पा सरकार को बाहर से समर्थन देने की वकालत कर रहा है। जबकि एक धड़ा कांग्रेस के साथ जाने की मांग कर रहा है। लेकिन इसी बीच कुमारस्वामी ने बड़ा बयान दिया है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में 14 महीने सरकार चलाई और उन्होंने कांग्रेस के लिए गुलाम की तरह काम किया है। लेकिन राज्य के कुछ नेता नहीं चाहते थे वह मुख्यमंत्री रहें। 

गौरतलब है कि पिछले महीने में कुमारस्वामी की सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर पाने के बाद 23 जुलाई को गिर गई थी। जिसके बाद भाजपा के येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को राज्य के 25वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि कुमारस्वामी ने सरकार बचाने की पूरी कोशिश की थी और विधानसभा स्पीकर ने इसके लिए उनका खुलकर साथ दिया था।

लेकिन कुमारस्वामी सदन में बहुमत साबित नहीं कर सके थे। राज्य में कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में एक विधायक कांग्रेस में लौट आया था।

कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के एक वर्ग ने जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। लिहाजा जनता कांग्रेस से नाराज थी। कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 14 महीनों में 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन किया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही कुमारस्वामी ने बयान दिया था कि राजनीति से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल सरकार जाने के बाद कुमारस्वामी तरह तरह के बयान दे रहे हैं।