फिलहाल मंगलवार की सुबह तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,007 में नए मामले दर्ज होने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 30,000 हो गई है जबकि दिल्ली में मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है।
नई दिल्ली। देश के चार राज्यों ने कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में विश्व के कई देशों को पीछे छोड़ दिया है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत पांचवें स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना के 9987 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,66598 हो गई है। वहीं देश में सोमवार को 287 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है।
फिलहाल मंगलवार की सुबह तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,007 में नए मामले दर्ज होने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 30,000 हो गई है जबकि दिल्ली में मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है। अगर संक्रमितों की संख्या देखें तो दिल्ली ने इस मामले में यूक्रेन, पौलेंड, आयरलैंड, अर्जेंटीना, फिलीपीन, इज़रायल,और जापान समेत कई देशों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार तक 2500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 88,528 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,169 हो गई हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र ने विश्व के कई देशों को पीछे छोड़ दिया है।
महाराष्ट्र ने चीन, कतर, बांग्लादेश, बेल्जियम, बेलारूस समेत कई देशों को संक्रमितों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया है। कुछ इसी तरह से संक्रमितों की संख्या के मामले में तमिलनाडु का हाल है। तमिलनाडु में सोमवार तक कोरोना के 1,562 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या ने 33,229 हो पीछे छोड़ दिया है। वहीं तमिलनाडु की बात करें तो वह कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में कुवैत, इंडोनेशिया, स्विट्ज़रलैंड, यूक्रेन, पौलेंड, आयरलैंड, अर्जेंटीना और अफगानिस्तान से आगे निकल गया है। वहीं गुजरात ने संक्रमितों की संख्या के मामले में इजरायल, ओमान, जापान, ऑस्ट्रिया, पनामा और बहरीन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं गुजरात में कोरोना के 477 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 20,574 तक पहुंच गई है।
Last Updated Jun 9, 2020, 1:44 PM IST