अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 872 नए केस सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत है। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41027 पहुंच गया है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2034 हो गई है।

राज्य में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और  सबसे ज्‍यादा प्रभावित अहमदाबाद अब यहां 23782 केस सामने आ चुके हैं। जबकि 1515 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अच्छी बात ये है कि 17609 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। वहीं अहमदाबाद में कोरोना के 166 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

राज्य में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 872 मामले सामने आए हैं औऱ 10 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुी है। वहीं राज्य में इस दौरान 502 मरीज संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के अब तक 41027 केस सामने आ चुके हैं जबकि 2034 लोग कोरोना संक्रमण से कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य सरकार के मुताबिक राज्‍य में रिकवरी दर अच्छी है और राज्य में 41027 में से अब तक 28685 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और अब राज्य में महज 10308 मामले सक्रिय हैं।

राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद शहर है और यहां अब तक 23782 केस सामने आ चुके हैं और 1515 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। अब तक राजधानी में अहमदाबाद में 457066 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं। राज्य में सूरत सबसे ज्यादा दूसरा प्रभावित शहर है और यहां एक ही दिन में कोरोना वायरस के 180 नए मामले सामने आए और इस दौरान 4 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है।