मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना तांडव मचा हुआ है और राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 14,888 नए मरीज सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 तक पहुंच गई है।  वहीं राज्य में इस  दौरान  295 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में अब तक 23,089 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 24 घंटे में 7,637 मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 5,22,427 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य में इस समय 1,72,873 मरीजों का इलाज चल रहा है।  जबकि राजधानी मुंबई में बुधवार को 1,854 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि इस दौरान  28 और मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है।

राजधानी में नए  मामले सामने आमने  के बाद अब तक 1,39,537 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि राजधानी में 7,505 लोगों की मौत हुई है। विभाग का कहना है कि मुंबई में 18,979 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके अलावा पुणे  में भी कोरोना का कहना है और शहर में कोरोना संक्रमण  के 1,640 नए मामले सामने आए है। जबकि 37 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई। स्वास्थ्य  विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र में अब तक 37,94,027 लोगों की जांच की गई है।

धारावी में फिर मिले कोरोना के 12 नए मामले

मुंबई में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में बुधवार को कोरोना  के 12 नए मामले सामने आए है। इसके बाद बस्ती में संक्रमण के कुल 2,737 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल धारावी में कोरोना संक्रमण के 97 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,380 तक पहुंच गई है।