पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान सघन प्रचार में जुटे हुए थे। उन्होंने इस दौरान लगातार यात्राएं की। लेकिन शायद इतना ही पर्याप्त नहीं था। मध्य प्रदेश में मतदान खत्म होते ही वह कूटनीतिक मोर्चा साधने के लिए अर्जेन्टीना की यात्रा पर निकल गए। 


आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार रैलियां करते हुए और अपने विरोधियों पर हमला करते हुए देखा होगा। लेकिन अपने इसी बेहद व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच में समय निकालकर पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार कार्यक्रम के बीच ही सिंगापुर और मालदीव की यात्रा कर ली। 

और अब प्रधानमंत्री जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेन्टीना निकल चुके हैं। इधर देसी मोर्चे पर राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार का व्यस्त कार्यक्रम उनका अभी भी इंतजार कर रहा है।  

23 नवंबर में जब प्रधानमंत्री ने अपना चुनाव प्रचार शुरु किया, तो यह उनके हर रोज के कार्यक्रम का हिस्सा बन गया। मिजोरम से शुरु हुआ उनका प्रचार अभियान मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में पिछले छह दिनों से लगातार जारी था।
 
बुधवार यानी आज ही उन्होंने राजस्थान में दो चुनावी रैलियां की। जिसके लिए उन्हें हेलीकॉप्टर और वायुयान से साथ घंटे की यात्रा करनी पड़ी। जिसके बाद वह बड़ी मुश्किल से डेढ़ घंटे के लिए दिल्ली आए। इसके बाद फिर तुरंत अर्जेन्टीना के लिए निकल गए। 

प्रधानमंत्री 25 घंटे की यात्रा करके अर्जेन्टीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचेंगे। इस बीच तकनीकी कारणों से उनका विमान थोड़ी देर के लिए दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में उतरेगा। 

खास बात यह है कि ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री उतना ही समय बिताएंगे, जितना समय उन्हें यहां से वहां जाने और लौटने में लगेगा। उनकी इस यात्रा में 50 घंटे लगेंगे। इसके अलावा वह इतना ही यानी 50 घंटे का ही समय ब्यूनस आयर्स में बिताएंगे। 

लेकिन इन 50 घंटों में उनकी 25 सघन बैठकें और कार्यक्रम तय किए गए हैं।  

अर्जेन्टीना की राजधानी में वह जी-20 सम्मेलन के दौरान कई दौर की बैठकों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह अलग से भी कई बैठकें करेंगे, जिसमें ब्रिक्स की अनौपचारिक बैठक शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी दुनिया के कई बड़े नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। 

इन सभी तयशुदा बैठकों के अलावा उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री कई नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक भी करेंगे। जिसमें से एक अहम कार्यक्रम ब्यूनस आयर्स में उनका ‘योग फॉर पीस’ के लिए भी तय है। जिसमें उनका अभिभाषण भी होगा। 

इस लगातार व्यस्त दौरे के बाद प्रधानमंत्री 3 दिसंबर को भारत लौट आएंगे। जिसके 12 घंटों के बाद ही उनका दो दिवसीय राजस्थान और तेलंगाना का चुनावी कार्यक्रम तय है। 

प्रधानमंत्री जिस दिन भारत पहुंचेगे, उसी दिन जोधपुर और हैदराबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।