नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले रोजाना 60 हजार पार आ रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच में राहत की खबर ये है कि देश में रिवकरी दर में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में पिछले एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड सात लाख से अधिक जांचें की गई वहीं 24 घंटे में सबसे अधिक करीब 54000 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं देश में अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 68 फीसदी पार हो गई है जबकि मृत्यु दर 2 फीसदी तक पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 53,879 कोरोना वायरस रोगियों को इलाज के बादअस्पतालों से छुट्टी दी गई है। एक दिन में ठीक होने वाले रोगियों की ये सर्वाधिक संख्या है। वहीं देश में रोगियों के ठीक होने की दर अब बढ़कर 68.78 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि मृत्यु दर कम होकर 2.01 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और अब तक कुल 2,41,06,535 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं देश में देश में स्वस्थ हुए कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 14,80,884 तक पहुंच गई है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 53,879 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा चुका है और उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डॉ लोकेश शर्मा ने दावा किया है कि देश में शनिवार को रिकॉर्ड 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक है। देश में प्रति मिनट करीब 500 नमूनों की जांच की जा रही है।


महाराष्ट्र में कोरोना के 12,000 से ज्यादा नए मामले

देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है और राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 12,248 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 5,15,332 हो गई। वहीं इस दौरान राज्य में 390 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। जबकि कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 17,757 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में रविवार को 13,348 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिलने कते बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,51,710 हो गई है। जबकि राज्य में 1,45,558 मरीज उपचाराधीन हैं।

तमिलनाडु में कोरोना के 5994 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों के दौरान 5994 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर  2.96 लाख के पार पहुंच गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 6020 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद  ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2.38 लाख से अधिक हो गई। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 80.37 फीसदी पहुंच गई है।