लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बाघ का आतंक शुरू हो गया है। जिले में  बाघ ने तीन लोगों को घायल कर दिया। नहीं जब वन विभाग की टीम ने बाघ को जंगल में भगाने की कोशिश की तो बाघ ने उन पर ही हमला कर दिया है और ट्रैक्टर के ऊपर कूद कर आ धमका और ड्राइवर पर हमला कर दिया।

नेपाल से सटे पीलीभीत जिल में इस दिनों का बाघ का आतंक छाया हुआ है। जिले में बाघ ने कई लोगों के निशाना बनाया है। आमतौर जिले में जंगल के आसपास के इलाकों में इस तरह की घटनाएं होती रहती है। लेकिन कोरोना संकट के दौरान आवाजाही कम होने के कारण बाघ जंगल से निकल कर रिहायसी इलाकों में आने लगे हैं। जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक ही बाघ ने  कई लोगों को निशाना बनाया है। बाघ के हमले में 3 किसान घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक जब  वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो बाघ ने उस पर ही हमला कर दिया। टीम बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ने की कोशिश कर रही थी कि तभी बाघ ने ट्रैक्टर पर चढ़कर कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में ड्राइवर साफ बच गया। जानकारी के मुताबिक जिले थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह अलग-अलग हमले में 3 लोगों को घायल कर दिया। बाद में इन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

वन विभाग की टीम ने बाघ को पटाखे दागकर जंगल के तरफ भगाने की कोशिश की लेकिन वह भड़क गया और पिंजरायुक्त ट्रैक्टर पर चढ़ गया और ड्राइव को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हो सका और इसके बाद ट्रैक्टर से उतरकर जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद वन विभाग ने गांवों से सजग रहने की अपील की।