नई दिल्ली।  देश में कोरोना संक्रमण  के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27,67,273 पहुंच गई है और वहीं अब तब 53 हजार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण  के कारण हुई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 64531 नए मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 27,67,273 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक 52,889 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20,37,870 तक पहुंच गई है। जबकि देश में मंगलवार तक कोरोना वायरस के कुल टेस्टों की संख्या 3,17,42,782 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही केवल मंगलवार को देश में 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण  के 11,119 नए मामले

अभी भी महाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अव्वल बना हुआ है और मंगलवार को ही राज्य में कोरोना के 11,119 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 तक पहुंच गई है जबकि इस दौरान राज्य में 422 रोगियों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,37,870 तक पहुंच गई है और राज्य में अब भी 1,56,608 मामले सक्रिय है।