चोरी करके फंस गया चोर

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक चोर गांव वालों की गिरफ्त में आ गया। वह खेतों से पानी की मोटर चोरी करने आया था। यह चोर झुंड बनाकर आए थे, जिसमें चार चोर थे। तीन भागने में कामयाब रहे लेकिन एक ग्रामीणों के हाथ लग गया। 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक चोर गांव वालों की गिरफ्त में आ गया। वह खेतों से पानी की मोटर चोरी करने आया था। यह चोर झुंड बनाकर आए थे, जिसमें चार चोर थे। तीन भागने में कामयाब रहे लेकिन एक ग्रामीणों के हाथ लग गया। 

यह घटना राजगढ़ के रघुनाथपुरा गांव की है। यह चोर अपने तीन साथियों के साथ किसानों के खेतों में रखी पानी की मोटर चुराने आया था। लेकिन इस चोर गिरोह को ग्रामीणों ने चोरी करते हुए देख लिया इसके बाद ग्रामीणों ने इन चोरों का पीछा किया। जिसके बाद तीन चोर भागने में सफल हो गए वहीं एक चोर ग्रामीणों के हाथ लग गया। ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर पेड़ से बांध लिया और उसके बाद कैंची से उसके बाल काट डाले।

लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और इस दौरान ग्रामीणों ने उसके साथ सेल्फी फोटो वीडियो भी बनाया।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने इस चोर को दो दिन तक पेड़ से बांधकर रखा और आसपास की गई चोरियों का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की।

 इस घटना की सूचना 2 दिन बाद पुलिस को लगी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को हिरासत में लिया।

Related Video