-रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोवर सीट का कोटा भी बढ़ाया

नया साल में भारतीय रेल कई वर्ग के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को कई नई सहूलियतें देने के बाद अब थर्डजेंडर को रेल किराये में छूट देगा। रेलवे थर्ड जेंडर को वरिष्ठ नागरिकों की ही तरह रेल किराये में 40 फीसदी तक की छूट देगा। यानी रेलवे अकसर हमेशा हाशिये पर रहने वाले किन्नर यानी थर्ड जेंडर के नए साल को शुरूआत से ही हैप्पी करेगा। इसके साथ रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए लोअर सीट कोटा और ज्यादा बढ़ाने का भी फैसला किया है।

रेल मंत्रालय ने आगामी एक जनवरी से रेल किराये में किन्नर यानी थर्ड जेंडर्स को 40 फीसदी रियायत देने का फैसला किया है। ये किराया छूट उन्हें सीनियर सिटीजन की तर्ज पर मिलेगी। इतना ही नहीं रेलवे ने थर्ड जेंडर में 60 साल की उम्र पार चुके लोगों के लिए भी खास तोहफा तैयार किया है, जिसमें आम बुजुर्गों की तरह ही उनका सिनियर सिटीजन कोटा रखा जाएगा और टिकट बुकिंग में उनको प्राथमिकता दी जाएगी। रेलवे ने हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं के लिए लोअर बर्थ कोटे में इजाफा किया था। जिसकी मांग काफी अरसे से की जा रही थी।

मोदी सरकार ने रेल यात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों, महिला यात्रियों के लिए लोअर बर्थ के कोटे में बढ़ोतरी की गई थी। वर्तमान में वरिष्ठ जनों, 45 वर्ष या उससे अधिक की उम्र वाली महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए रेलगाड़ी के शयनयान, एसी-3 टीयर और एसी-2 टीयर में 12 लोअर बर्थ निर्धारित की गई है। इसके साथ ही सरकार ने मेल, एक्सप्रेस, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों के लिए लोअर बर्थ (निचली सीट) का कोटा बढ़ा दिया है। 

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया। इस मामले की समीक्षा की गई है और यह निर्णय किया गया है कि वरिष्ठ जनों, 45 वर्ष या उससे अधिक की उम्र वाली महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए संयुक्त आरक्षण कोटा को बढ़ा दिया गया है। बोर्ड ने कोटा को संशोधित करते हुए उन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों, जिनमें इन श्रेणी का एक ही डिब्बा है, उनमें इसे बढ़ाकर 13 सीट कर दी गई हैं। जबकि उन ट्रेनों में , जिनमें इन श्रेणी के एक से अधिक डिब्बे हैं, उनमें सीटों की संख्या बढ़ाकर 15 की गई हैं। इसके साथ ही राजधानी, दुरंतो और अन्य एसी ट्रेनों में आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ाकर नौ कर दी गई है।