लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य के  कई जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं लेकिन आगरा राज्य सरकार के लिए चिंता बना हुआ है।आगरा में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। जिसके बाद आगरा के मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। मेयर ने लिखा है कि अगर यही हालत रहे तो आगरा राज्य का वुहान बन सकता है। आगरा में संक्रमितों की संख्या 371 तक पहुंच गई है।

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 1525 मामले सामने आ चुके हैं और राज्य के कुल 58 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। राज्य में लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद समेत कई जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। लेकिन इन सब में आगरा राज्य सरकार के चिता का विषय बना हुआ है। क्योंकि आगरा में लगातार मामले आ रहे हैं और आगरा के महापौर नवीन जैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि उचित कदम उठाने की मांग की है। जैन ने सीएम को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने चिंता जताई है कि अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आगरा भारत का वुहान बन सकता है।

उन्होंने कहा लिखा है कि आगरा में स्थानीय प्रशासन विफल हो गया है और हॉटस्पॉट बनाए सेंटरों में जांच नहीं हो रही और मरीजों के लिए भोजन पानी का भी उचित प्रबंध प्रशासन नहीं कर पा रहा है। मेयर ने लिखा है कि मेरे आगरा को बचा लीजिए, प्लीज।" जैन के पत्र के बाद राज्य में राजनीति  शुरू हो गई है। क्योंकि कांग्रेस महासचिव ने इस पत्र को लेकर ट्विट किया है। प्रियंका ने लिखा है कि आगरा में हालत खराब हैं और मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकार को टेस्टिंग पर ध्यान देना चाहिए और मेयर की बात पर फोकस करना चाहिए।

देश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 26496

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,496 तक पहुंच गई है। जबकि 5,804 मरीज ठीक हो गए हैं उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि देश भर में कोरोना से  824 लोगों की मौत हो चुकी है।