यूपी सरकार के सूत्रों के अनुसार, इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है, ऐसे में किसी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए खुले में कुर्बानी पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।
बकरीद से ऐन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में खुले में जानवरों की कुर्बानी दिए जाने पर रोक लगा दी है। सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि सीएम योगी ने यह फैसला एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया है। उन्होंने हर हाल में इस फैसले को जमीन पर लागू करने को कहा है। इस बैठक में सरकार के मंत्रियों के अलावा राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।
'माय नेशन' से बात करते हुए यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी जानवर की कुर्बानी खुले में न दी जाए। हम किसी परंपरा के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन खुले में ऐसा करने से स्वच्छता से संबंधित समस्या खड़ी होती है। यह फैसला पूरी तरह उसे ही ध्यान में रखकर लिया गया है।'
हालांकि, यूपी सरकार के सूत्रों के अनुसार, क्योंकि इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है। ऐसे में खुले में कुर्बानी दिए जाने से सामुदायिक तनाव फैल सकता है। सरकार ने किसी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए यह कदम उठाया है।
उत्तर प्रदेश में बकरीद पर बड़े पैमाने पर कुर्बानी दी जाती है। इस दौरान सड़कों और नालियों में खून बहना आम बात है। देश भर में 22 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:37 AM IST