नई दिल्ली। पाकिस्तान की कंगाली का इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है। जब पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को किसी दूसरे देश का प्लेन लेकर जाना पड़ा हो। यानी पाकिस्तान के पीएम की अमेरिका यात्रा के लिए पाकिस्तानी सरकार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने सरकारी विमान लेकर वहां जा सके। लिहाजा इमरान खान को सऊदी अरब के प्रिंस ने अपना निजी विमान दिया। इसके बाद इमरान खान अमेरिका जा सके।

पाकिस्तान कंगाली की राह पर है। वह कई देशों से आर्थिक मदद की गुहार लगा चुका है। लेकिन चीन और सऊदी अरब के अतिरिक्त किसी भी देश ने उसकी मदद नहीं की है। हालात इस स्तर तक पहुंच चुके हैं कि इमरान खान को कई देशों की यात्रा के लिए कमर्शियल प्लाइट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बीवी के साथ सऊदी अरब गए थे।

जहां से उन्हें अमेरिका जाना था। लेकिन इमरान खान सरकार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपना सरकारी प्लेन ले जा सके। लिहाजा इमरान खान कमर्शियल प्लाइट से सऊदी अरब गए। जहां उनका सऊदी सरकार ने स्वागत किया। इमरान खान इस बार अपनी पत्नी के साथ सऊदी अरब उमरा करने गए थे। इसके बाद कल ही इमरान खान को अमेरिका जाना था।

जिसके लिए सऊदी अरब से प्रिंस ने उन्हें अपना निजी विमान अमेरिका जाने को दिया। ताकि इमरान खान को कोई दिक्कत न हो सके। इमरान खान सऊदी अरब से कमर्शियल फ्लाइट से अमेरिका जाने वाले थे। लेकिन सऊदी अरब के प्रिंस ने इसे अपनी तौहिन समझा और इमरान खान को अपना निजी विमान दिया। ताकि वह सहूलियत के साथ अमेरिका जा सके।

हालांकि अमेरिका जाकर इमरान खान को उनकी हैसियत मालूम चली। जहां कोई भी अमेरिका प्रशासन का चपरासी तक उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा। इमरान को लेने के लिए पाकिस्तान सरकार के अफसर ही मौजूद थे। गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं।