ये आलू तो शराबी हो गया

भीषण ठंड में इंसान तो इंसान आलुओं को भी शराब की लत लग गई है। मामला है बुलंदशहर का। जहां किसान अपने आलुओं को ठंड से बचाने के लिए उनपर देशी शराब स्प्रे कर रहे हैं। 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

कड़ाके की ठंड की वजह से फसलों को पाला मार रहा है। ऐसे में बुलंदशहर के किसानों ने आलू को ठंड से बचाने के लिए नया तरीका निकाला है। वह आलू की फसल पर शराब का स्प्रे कर रहे हैं। 

किसानों का कहना है कि ऐसा करने से आलू मोटा भी हो जाता है। यह वीडियो है बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली के गांव बेहिच की। जहां किसान आलू की फसल पर छिड़कने के लिए शराब का मिक्सचर तैयार कर रहे हैं। 

जिसके बाद इस मिक्सचर को मशीन के जरिए फसलों पर छिड़कते हैं। हालांकि कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि शराब के छिड़काव से आलू पर कोई असर नहीं पड़ता। 

लेकिन पड़ोसी गांव जमालपुर के किसानों का भी दावा है कि शराब के छिड़काव से आलू की फसल जल्दी तैयार हो जाती है और आलू मोटा भी होता है। वह लोग इस तरह का प्रयोग बरसों से कर रहे हैं और उन्हें सकारात्मक परिणाम भी मिले हैं। 

Related Video