माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन चार शुरू होगा और केन्द्र सरकार इसके लिए दिशानिर्देश जल्द ही जारी करेगी। लेकिन इसी बीच तीन राज्यों ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है।
नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है और माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन चार शुरू होगा और केन्द्र सरकार इसके लिए दिशानिर्देश जल्द ही जारी करेगी। लेकिन इसी बीच तीन राज्यों ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। पंजाब और महाराष्ट्र के बाद अब दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु ने कोरोना लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। असल में इन तीनों राज्यों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है और माना जा रहा है कि लॉकडाउन में छूट देने से राज्य के हालत खराब हो सकते हैं।
तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि राज्य सरकार ने लॉकडाउन में कुछ रियायतें देने का फैसला किया है। तमिलनाडू में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब राज्य में आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है। जबकि राज्य में 74 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य में स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, सिनेमा, थिएटर और बार बंद हैं।
हालांकि तमिलनाडू से पहले पंजाब सरकार ने भी राज्य में कर्फ्यू को खत्म कर लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य के खराब हालत को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया था। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हैं और मुंबई के हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। जबकि पंजाब में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े। क्योंकि महाराष्ट्र ने आने वाले तीर्थयात्रियों के कारण राज्य में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ। जबकि तमिलनाडू में तब्लीगी जमात के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई। आज यानी 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की मियाद पूरी हो रही है।
Last Updated May 17, 2020, 6:37 PM IST