श्रीनगर के पास मुजगुंड में लाल चौक से 15 किलोमीटर दूर तीन-चार आतंकवादी मलूरा नाम की जगह में छिपे हुए बैठे थे। सुरक्षा बलों को इसकी जानकारी हो गई थी। यह इलाका श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर स्थित एचएमटी चौराहे से बांडीपोर की तरफ जाने वाली सड़क पर है।

जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई शुरु कर दी। सेना की पांच आरआर, राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर वहां घेराबंदी कर ली। और एक एक घर की तलाशी लेने लगे।

इस दौरान जैसे ही वह घट्ट मोहल्ले में शेख हमजा पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो वहां के एक मकान में छिपे आतंकियों ने उनपर पहले ग्रेनेड फेंके और फिर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के दो जवान जख्मी हो गए। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। 
 
इसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी फायरिंग शुरु कर दी। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ के बाद पहला आतंकवादी मार गिराया गया। एक घंटे के बाद दूसरा आतंकी भी मारा गया। लेकिन इस दौरान सेना के दो और पुलिस का एक और जवान जख्मी हो गया। 

सभी घायलों को बादामी बाग स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आतंकियों के छिपने की जगह पर विस्फोट होने से वहां आग लग गई है। आसपास के तीन दूसरे मकान भी इस आग भी चपेट में आ गए। 

इस इलाके में रात साढ़े नौ बजे तक गोलीबारी होती रही। वहां कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

मुजगुंड में मुठभेड़ की खबर फैलते ही आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग देशविरोधी नारेबाजी करते हुए मुठभेड़स्थल पर जमा हो गए और पथराव करने लगे। सुरक्षाबलों ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां, आंसूगैस और पैलटगन चलाई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए।