मध्य प्रदेश में सड़क पर आई बाघिन, राहगीरों ने बनाया वीडियो

 इस दौरान वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने शर्मीली का चहलकदमी करते हुए वीडियो भी बना लिया। शर्मीला काफी देर तक वाहनों की लाइट के सहारे सड़क पर चलती रही फिर देखते ही देखते जंगल की ओर चली गई।
 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

शिवनी—मध्य प्रदेश के शिवनी में पेंच राष्ट्रीय उद्यान में खवासा बफर एरिया में सोमवार की रात शर्मीली नाम की बाघिन खवासा से टुरिया जाने वाले सड़क मार्ग में घूमते हुए नजर आईं। शर्मीली नाम की बाघिन करीब 5 से 10 मिनट तक सड़क पर घूमती रही। इस दौरान वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने शर्मीली का चहलकदमी करते हुए वीडियो भी बना लिया। शर्मीला काफी देर तक वाहनों की लाइट के सहारे सड़क पर चलती रही फिर देखते ही देखते जंगल की ओर चली गई।

Related Video