टीपू सुल्तान के जन्मदिन पर विवाद, छावनी में तब्दील हुए कर्नाटक के कई इलाके

टीपू सुल्तान के जन्मदिन मनाने को लेकर कर्नाटक में चल रहे विवाद के कारण बेंगलुरू, कोडागू, मांड्या, मैसूरू और मंगलुरू में के साथ दक्षिण कर्नाटक के तमाम इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

टीपू सुल्तान के जन्मदिन मनाने को लेकर कर्नाटक में चल रहे विवाद के कारण बेंगलुरू, कोडागू, मांड्या, मैसूरू और मंगलुरू में के साथ दक्षिण कर्नाटक के तमाम इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। 

भारतीय जनता पार्टी और दक्षिणपंथी संगठन टिपू का जन्मदिन मनाए जान के खिलाफ हैं। कर्नाटक रिजर्व पुलिस बल की 200 टुकड़ियों के साथ, सिटी आर्म्ड पुलिस और सिटी आर्म्ड फोर्सेज के साथ होमगार्ड के 600 जवान संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस विवादित समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने स्वास्थय कारणों को इससे दूर रहने का हवाला दिया है। उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर भी शहर में ना होने की बात कहते हुए समारोह में ना जाने की जानकारी दी है। 

Read More

Related Video