आसनसोल से अनिल गिरी की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हो रहे मतदान में पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर चुनावी हिंसा होने की खबर आ रही है। वहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला कर उसमें तोड़फोड़ की है। बीजेपी ने स्थानीय प्रशासन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं को सहयोग करने का आरोप लगाया है।

पश्चिम बंगाल से जो खबर आ रही है। उसके मुताबिक चौथे चरण के मतदान में वहां पर चुनावी हिंसा होने की खबर है।  टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला कर दिया है। वह आसनसोल से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। आसनसोल के जेमुआ में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है और दोनों तरफ से लाठी-डंडे भी चले हैं। लिहाजा चुनावी हिंसा करने वालों पर पुलिस को लाठीचार्ज किया है।

हिंसा पर काबू न होने के कारण रैपिड एक्‍शन फोर्स की वहां पर तैनाती की जा रही है। आसनसोल में करीब 188 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं और पिछले तीन चरणों में वहां पर जबरदस्त चुनावी हिंसा हुई है। आज बाबुल सुप्रियो पर हुए हमले में उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। बीजेपी प्रत्‍याशी बाबुल सुप्रियो मतदान केन्द्रों के हालात का जाएजा लेने जा रहे थे।

लेकिन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला कर उनकी कार के शीशे तोड़े दिए। सुप्रियो ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ठीक से चुनाव नहीं करा पा रहा है। इस चुनावी हिंसा के बाद राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों चुनाव आयोग में चुनावी हिंसा को देखते हुए मतदान केन्द्रों में 92 फीसदी केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का फैसला किया था।