टीएमसी कार्यकर्ता रंजीत मंडल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पिटाई उसके सहयोगी ने कर दी। क्योंकि उसने जयश्री राम का उद्घोष किया था। मंडल का कहना है कि उस पर जानलेवा हमला किया गया। मंडल का कहना है कि जब उसने जयश्री राम कहा तो आरोपी तारक ने गाली देते हुए पिटाई कर दी। इसके बाद वह घायल हो गया और स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं में अब भाजपा के प्रति बदलाव का रूख दिखाई दे रहा है। अभी तक टीएमसी के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं पर जयश्री राम के नारे को लेकर हमला करते थे। लेकिन अब टीएमसी के कार्यकर्ता ही अपने कार्यकर्ताओं पर जयश्री राम के उद्घोष के लिए हमला कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला राज्य के बशीरहाट में दिखाई दे रहा है। जहां एक टीएमसी कार्यकर्ता ने जब जयश्री राम का उद्घोष किया तो उसके सहयोगी टीएमसी कार्यकर्ता ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद यहां पर मामला गर्मा गया है। असल में बशीरहाट से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां भी हिंदू धार्मिक त्योहारों को मना रही है। जिसकी देखा देखी में कार्यकर्ता भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं। लेकिन टीएमसी के कट्टर कार्यकर्ताओं को ये पंसद नहीं है। हालांकि टीएमसी के भीतर ही नुसरत जहां का विरोध हो रहा है।
टीएमसी कार्यकर्ता रंजीत मंडल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पिटाई उसके सहयोगी ने कर दी। क्योंकि उसने जयश्री राम का उद्घोष किया था। मंडल का कहना है कि उस पर जानलेवा हमला किया गया। मंडल का कहना है कि जब उसने जयश्री राम कहा तो आरोपी तारक ने गाली देते हुए पिटाई कर दी। इसके बाद वह घायल हो गया और स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मंडल ने बताया कि वह पार्टी के साथी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहा था और इसी दौरान जब उसने जयश्री राम का नारा लगाया तो आरोपी तारक ने गाली देते हुए पिटाई कर दी। हालांकि राज्य में ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जय श्री राम को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की पिटाई की है। लेकिन ये अपने तरह का पहला मामला है जहां टीएमसी कार्यकर्ता ने टीएमसी कार्यकर्ता की ही पिटाई की है।
Last Updated Oct 21, 2019, 1:11 PM IST