सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी है। असल में चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनकी सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल ना भेजा जाए। हालांकि इससे पहले चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत देते हुए उन्हें सीबीआई की हिरासत में रखा था। अब सबकी नजर राउज एवेन्यू अदालत की सुनवाई पर लगी है। जहां चिदंमबरम को तीन बजे पेश होना है।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी है। असल में चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनकी सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल ना भेजा जाए। हालांकि इससे पहले चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत देते हुए उन्हें सीबीआई की हिरासत में रखा था। अब सबकी नजर राउज एवेन्यू अदालत की सुनवाई पर लगी है। जहां चिदंमबरम को तीन बजे पेश होना है।आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो रही है। अभी तक चिदंबरम ने तिहाड़ जेल जाने से मना किया है।

आज दोपहर 3 बजे के बाद पी चिदंबरम को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा। जहां उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। वहीं दूसरी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुुई जहां उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। 

असल में चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि उनकी सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल ना भेजा जाए। हालांकि इससे पहले भी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत देते हुए उन्हें सीबीआई की हिरासत में रखा था। वहीं अगर आज सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को राहत मिल जाती है तो उन्हें राउज एवेन्यू अदालत से भी जमानत मिल सकती है।

वहीं अगर सुप्रीम कोर्ट चिदंबरम को कोई राहत नहीं देता है तो राउज एवेन्यू कोर्ट चिदंबरम को अन्य आरोपियों की तरह न्यायिक हिरासत में भेज सकती है। हालांकि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि अगर चिदंबरम को जमानत चाहिए तो वह निचली अदालत में जाकर याचिका दाखिल करें।

Scroll to load tweet…

हालांकि इसके बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को सीबीआई की हिरासत में रखने का फैसला किया था जिसके कारण चिदंबरम तिहाड़ जेल जाने से बच गए थे। फिलहाल आज सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर लगी है। जहां चिदंबरम को राहत मिलती है या फिर चिदंबरम एक बार फिर हिरासत में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट से चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था।