नई दिल्ली। देश में आज कोरोना के मामले 8 लाख पार हो जाएगां। वहीं देश में अब तक 21 हजार लोग कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। आज देश में कोरोना संक्रमण के मामले सुबह तक करीब 7.95 लाख तक पहुंच गई है। वहीं माना जा रहा है कि आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख पार हो जाएगी।

देश में कोरोना संक्रमण का मामला 30 जनवरी को आया था और महज छह महीने में कोरोना संक्रमण के मामले 8 लाख के करीब पहुंच गए हैं।  वहीं देश में अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। हालांकि इस बीच राहत की बात ये है कि देश में इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब देश में रिकवरी दर 62 फीसदी तक पहुंच गई है।

इसके साथ ही दुनिया में प्रति 10 लाख आबादी पर औसतन 71 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो रही है जबकि भारत में ये दर 16 है। इसके साथ ही देश में 2.77 लाख मामले सक्रिय हैं। देश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना तकरीबन 25-25 हजार मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद बाद माना जा रहा है कि अगर यही रफ्तार रही तो 17 जुलाई तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख लाख पार हो जाएगी और जुलाई के अंत तक देश में संक्रमितों की संख्या 14 लाख के करीब पहुंच सकती है।

देश में भारत में जुलाई के पहले आठ दिन में कोरोना के करीब 1.82 लाख नए मामले सामने आए हैं। जबकि 30 जून को संक्रमितों की संख्या 5.85 लाख थी जबकि 8 जुलाई तक मामले 7.67 लाख तक पहुंच गए थे। देश में जुलाई के शुरुआती 8 दिन में रोजाना औसतन 22.80 हजार मामले सामने आए हैं। जबकि जुलाई के दूसरे सप्ताह में यह औसत 24 हजार तक पहुंच सकता है।