नई दिल्ली। पाकिस्तान को अमेरिका ने एक बार फिर उसकी हैसियत दिखा दी। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अमेरिका पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए ट्रंप प्रशासन का कोई मंत्री तो दूर कोई अफसर तक नहीं पहुंचा था। लिहाजा इमरान खान को पिछली बार की तरह अपने होटल जाना पड़ा। जबकि पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका के बड़े अफसर मौजूद थे।

एक बार फिर इमरान खान की अमेरिका में तौहीन हुई है। पिछली बार की तरह अमेरिका ने पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखाई है। जिसके बाद सोशल मीडिया में इमरान खान को कोसा जा रहा है और उन्हें ये बताया जा रहा है कि किस तरह से अमेरिका ने उन्हें बेइज्जत किया है और वहीं अमेरिका ने भारत के पीएम का जबरदस्त स्वागत किया है। इमरान खान कल रात अमेरिका पहुंचे थे।

लेकिन उन्हें लेने के लिए अमेरिकी प्रशासन का दोयम दर्जे का अफसर भी मौजूद नहीं था। जिसको लेकर इमरान खान पाकिस्तानियों के निशाने पर हैं। उधर जब भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिका पहुंचे तो ट्रंप प्रशासन के कई मंत्रियों और बड़े अफसरों ने उनका स्वागत किया। लिहाजा अब इमरान खान की बेइज्जती पर उनके घर पाकिस्तान में ही बखिया उधेड़ी जा रही है।

पाकिस्तान में इमरान खान की बेइज्जती पर तंज कसे जा रहे हैं। पत्रकार पत्रकार नायला इनायत ने मोदी और खान के अमेरिका में इस्तकबाल को लेकर तंज कसा गया है। उन्होंने साफ लिया है कि पीएम का स्वागत करने के लिए अमेरिका का कोई मंत्री और अफसर नहीं पहुंचा है।

वहीं एक पाकिस्तानी यूजर ने इमरान खान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ह्यूस्टन में हो रहे हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारत का जलवा देखने के लिए इमरान खान अमेरिका पहुंचे हैं। गौरतलब है कि पिछले बार भी इमरान खान की अमेरिकी में तौहीन हुई थी। उन्हें मेट्रो से अपने होटल में जाना पड़ा था यहां तक की अमेरिका प्रशासन ने उन्हें कोई गाड़ी तक मुहैया नहीं कराई थी।