उत्तर भारत में कुछ दिनों से पड़ रही शीतलहर के कारण आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इसका सीधा असर ट्रेनों और बसों पर पड़ा है। कोहरे और शीत लहर के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और ट्रेने कई घंटे देरी से चल रही है।
उत्तर भारत में कुछ दिनों से पड़ रही शीतलहर के कारण आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इसका सीधा असर ट्रेनों और बसों पर पड़ा है। कोहरे और शीत लहर के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और ट्रेने कई घंटे देरी से चल रही है।
दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। कोहरे के कारण आज 16 ट्रेन निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। असल में कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली से 16 ट्रेन देरी से चल रही हैं। कुछ दिन पहले ही रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था। जिसके कारण जनता को कई तरह की असुविधाओं को झेलना पड़ा था। देश के उत्तरी राज्यों के हिमालयी हिस्सों में भारी बर्फबारी के बाद उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में है।
ज्यादातर ट्रेने कोहरे के कारण ट्रेन निर्धारित समय से आठ घंटे तक देरी से चल रही हैं। लंबी दूरी वाली ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। सरयू एक्सप्रेस, धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल समेत कई और ट्रेन देरी से चल रही हैं। सोमवार की सुबह कोहरे के कारण 13 ट्रेन दिल्ली देरी से पहुंची। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन भर दिल्ली का आसमान साफ रहेगा।
Last Updated Jan 28, 2019, 11:40 AM IST