भांजे के साथ भागने से पहले महिला ने चिट्ठी लिखकर पति को दिया तीन तलाक

हरियाणा के यमुनानगर में तीन तलाक का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला पति को छोड़कर अपने भांजे कं संग फरार हो गई। भागने से पहले उसने लेटर पर तीन तलाक लिख दिया था।
 

Team MyNation | Updated : Sep 09 2018, 12:41 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

फरार महिला के पांच बच्चे थे जिनमें दो की मौत हो चुकी है। एक बच्चा डेढ़ साल का है। महिला तो तीन तलाक का हवाला देकर चले गई लेकिन मौलवी महिला द्वारा दिए गए तलाक को मानने के लिए तैयार नही हैं।


यमुनानगर के जठलाना के नांगल गांव में साजिया पति अब्बास के साथ ही रह रही थी, दंपत्ति को पांच बच्चे भी हुए। दो बच्चों की मौत हो चुकी थी और दो बच्चे स्कूल में पढने के लिए जाते है जबकि एक बच्चा महज डेढ साल का है। ऐसे में साजिया घर से अचानक गायब हो गई। उसे हर तरफ ढूंढा गया लेकिन साजिया का कुछ पता नही चला।

परिवार के लोगो के पांव तले जमीन तब खिसक गई जब अब्बास की भतीजी के हाथ वह चिटठी लगी जिस पर साजिया ने अब्बास को तीन तलाक का हवाला देकर घर से जाने की बात लिखी थी। जांच में पता चला कि साजिया पड़ोस में रहने वाले अपने भांजे के संग भागी है।


साजिया से फोन पर संपर्क किया तो उसने साफ-साफ कहा कि तीन तलाक का मतलब तलाक होता है। इसके बाद अब्बास सकते में आ गया।


मौलाना और उनका कानून इस तलाक को वैध नही मान रहा। अब्बास भी इस तलाक को जायज नहीं मान रहा है। इन सब बातों से बेपरवाह साजिया उत्तर प्रदेश में अपने भांजे के साथ रह रही है।

Related Video