पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अमेरिका ने उनकी हैसियत बता दी है। शनिवार शाम को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे इमरान खान का एयरपोर्ट पर कोई भी अमेरिकी अफसर आगवानी के लिए नहीं पहुंचा। यही नहीं इमरान को अपने होटल मेट्रो में बैठकर जाना पड़ा। इससे पहले भी चीन की यात्रा के दौरान इमरान खान की तौहीन हुई थी क्योंकि उनका स्वागत करने के लिए चीन ने निचले स्तर के अफसर को इमरान की आगवानी के लिए भेजा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की एक बार फिर बेइज्जती हुई है। अमेरिका ने इमरान खान को उनकी हैरियत बताते हुए उनकी एयरपोर्ट पर आगवानी नहीं की। आमतौर पर किसी राष्ट्राध्यक्ष या प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए अफसर और मंत्री तैनात किए जाते हैं।

लेकिन इमरान की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनकी आगवानी के लिए कोई मौजूद नहीं था। यही नहीं इमरान खान मेट्रो के द्वारा अपने होटल में गए है। उन्हें लेने के लिए अमेरिकी प्रशासन का कोई भी वाहन मुहैया नहीं कराया गया था।

खुद पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कुछ पाकिस्तानी लोगों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे। इमरान खान कतर एयरवेज की फ्लाइट से अमेरिका पहुंचे। हालांकि इमरान सरकार का कहना है कि वह शाही खर्चों में कटौती कर रही है। जिसके कारण इमरान खान अमेरिका की यात्रा में चार्टड प्लेन से नहीं गए।

इससे पहले चीन की यात्रा पर भी पहुंचे इमरान खान को लेने के लिए चीन के निचले स्तर के अफसर स्वागत के लिए पहुंचे थे। इसके बाद इमरान खान सरकार की किरकिरी हुई थी। लेकिन इस बार फिर इमरान खान की तौहीन हुई है। इमरान खान आज को वाशिंगटन डीसी में कैपिटल वन एरिना में पाकिस्तानी अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करेंगे।

हालांकि इमरान की अमेरिका की यात्रा से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने झटका देते हुए कहा कि पाकिस्तान दिखावा बंद करे। क्योंकि वह आतंकी शिविरों को बंद नहीं कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा रहा है कि उसने आंतकी शिविरों को बंद कर दिया है।