नरेंद्र मोदी बेहद साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर देश के प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे हैं। वह कई बार अपने परिवार और गरीबी का जिक्र कर चुके हैं। यह भी जगजाहिर है कि उनका परिवार अब भी बेहद सादगी के साथ रहना पसंद करता है। परिवार के सभी सदस्य राजनीति से दूर हैं। लेकिन इस दिनों प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें तैर रही हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि एक तरफ तो पीएम अपने परिवार की सादगी का हवाला देते हैं वहीं किराने की दुकान चलाने वाले उनके भाई प्रह्लाद मोदी चार्टर्ड प्लेन से चलते हैं। 

प्रह्लाद मोदी के जो फोटो वायरल हुए हैं, उनमें वह चार्टर्ड सी दिखने वाली एक फ्लाइट के बाहर खड़े हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह विमान में किसी के साथ बैठे हुए हैं। सोशल मीडिया में अपलोड तस्वीरों के साथ यह दावा किया जा रहा है कि किराने की दुकान चलाने वाले पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के पास चार्टर्ड प्लेन से यात्रा करने का पैसा कहां से आया। कई लोग इन तस्वीरों को लेकर प्रधानमंत्री पर भी निशाना साध रहे हैं। यही नहीं नेताओं के नाम से बने फैन पेज से भी इन तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद प्रह्लाद मोदी ने इस मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें सही हैं और करीब एक साल पुरानी हैं। मैं मध्य प्रदेश के सतना में एक संस्थान के उद्घाटन में गया था। उसके मालिक ने ही मेरी भोपाल से सतना की टिकट करवाई थी। यह कोई चार्टर्ड फ्लाइट नहीं बल्कि भोपाल से सतना के बीच चलने वाले नियमित फ्लाइट थी। मेरे साथ जो शख्स नजर आ रहे हैं उनका नाम हुक्मचंद साहू और नरेंद्र साहू हैं। यह फोटो तभी किसी ने खींचा था। मैं राशन की दुकान चलाता हूं, अपने खर्चे से प्लेन में तो ट्रेवल कर ही सकता हूं। 

प्रह्लाद मोदी के दावे की पुष्टि उस संस्थान ने भी की है, जिसका उद्घाटन करने वह सतना गए थे। सतना में 21 जुलाई, 2017 को श्री महेश इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर्स का उद्घाटन हुआ था। संस्थान के मालिक शुभम साहू के मुताबिक इसका उद्घाटन करने प्रह्लाद मोदी आए थे। इसके लिए भोपाल से सतना के बीच चलने वाले छोटे प्लेन से उनकी टिकट करवाई गई थी। इसमें करीब 6,500 रुपये का खर्चा आया था।