भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में अपने सदस्यता अभियान और तेज कर दिया है। भाजपा ने राज्य में टॉलीवुड के नाम से मशहूर बंगला फिल्म उद्योग में ममता बनर्जी का एकाधिकार तोड़ने के लिए करीब एक दर्जन टीवी सितारों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इन सितारों ने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली है।

राज्य में भाजपा का रूतबा तेजी से बढ़ रहा है। लिहाजा पार्टी हर क्षेत्र के लोगों को अपने साथ जोड़ना चाहती है। इस कड़ी में भाजपा ने बंगला फिल्म और टीवी उद्योग के एक दर्जन कलाकारों को पार्टी में शामिल किया है। हालांकि भाजपा नेता सिर्फ शुरूआत बता रहे हैं। इनका कहना है जल्द ही और भी कलाकार पार्टी में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरू वाराणसी से की थी। जिसमें मिस कॉल के जरिए कोई भी सदस्यता ले सकता है। आज दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी नेता संबित पात्रा और मुकल रॉय की मौजूदगी में एक दर्जन से ज्यादा कलाकारों ने भाजपा की सदस्यता ली है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुकुल राय ने कहा था कि टीएमसी के 100 से ज्यादा विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित हो रहे हैं और वह भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। आज टॉलीवुड के कलाकर पार्टी में शामिल हुए हैं और उनका स्वागत है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से राज्य में भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और कलाकारों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

आज बंगला फिल्म उद्योग और टीवी के भाजपा में शामिल होने वाले कलाकारों में ऋषि कौशिक, पार्नो मित्रा, रुपांजना मित्रा, बिश्वजीत गांगुली, देब रंजन नाग, अरिंदम हलदर, मौमिता गुप्ता, आनिंड्या बनर्जी, सौरव चक्रवर्ती, रूपा भट्टाचार्या, अंजना बासु और कौशिक चक्रवर्ती प्रमुख हैं। इससे पहले भाजपा में  17 काउंसलर शामिल हुए थे। इसके साथ ही टीएमसी के कई विधायक भी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।