नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और देश में कोरोना संक्रमण के करीब बीस हजार के मामले सामने आए हैं और इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.28 लाख तक पहुंच गई है जबकि  पिछले 24 घंटे में  410 मौत कोरोना से हुई है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,28,859 तक पहुंच गई है जबकि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,906 मामले सामने आए है। वहीं देश में 410 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 203051 जबकि 309713 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। इसके साथ ही देश 16095 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से गई है।  मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 231095 कोरोना की जांच खए ही दिन में गई है।

मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र औऱ राज्य में कोरोना  संक्रमण के 159133 मरीज सामने आ चुके हैं और जबकि देश में मामले 67615 सक्रिय हैं। वहीं 84245 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो गए हैं। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 7273 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावितों राज्यों में दूसरे स्थान पर है और राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या  80188 तक पहुंच गई है जबकि  2558 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। वहीं 28329 मामले सक्रिय हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1025 लोगों की मौत हुई है।