पणजी-- गोवा में सामूहिक बलात्कार के आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 20 वर्षीय महिला से रेप के मामले में आरोपी ईश्वर मकवाना को गोवा पुलिस ने इस वर्ष मई में में गिरफ्तार किया था।

सोमवार को उसे उपचार के लिए चेस्ट डिसीज एवं टीबी अस्पताल लाया गया था जहां से वह फरार हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हेड कांस्टेबल राजेंद्र तामशे, कांस्टेबल लाडू रवुल और संजय खांदेपारकर को निलंबित कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला मकवाना और दो अन्य व्यक्ति राम भारिया तथा संजीव पाल ने 24 मई को दक्षिण गोवा जिले में एक बीच पर 20 वर्षीय युवती का कथित तौर पर बलात्कार किया और उसके साथ लूटपाट की।

तीनों आरोपियों को उत्तरी गोवा जिले में केंद्रीय कारावास में रखा गया था। मकवाना के खिलाफ मध्य प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं। उस पर 20,000 रुपए का इनाम भी घोषित है।