विदेश मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सुषमा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थीं, ऐसे में जब वह कैबिनेट में शामिल नहीं हुईं तो लोगों ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने उनसे विदेश मंत्री के तौर पर सरकार में लौटने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई कैबिनेट ने शपथ ग्रहण कर ली है। उनकी नई टीम में कई चेहरे पहली बार शामिल हुए हैं। हालांकि इस बार दो कद्दावर नेता मोदी कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं। वित्तमंत्री रहे अरुण जेटली ने पीएम को पत्र लिखकर उन्हें कैबिनेट में शामिल करने का अनुरोध किया था। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते सरकार में शामिल न होने का फैसला किया। वहीं पॉपुलर विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज भी इस कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी पॉपुलर थीं, ऐसे में जब वह कैबिनेट में शामिल नहीं हुईं तो लोगों ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने उनसे विदेश मंत्री के तौर पर सरकार में लौटने का अनुरोध किया।

66 साल की सुषमा को साल 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था। स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। सुषमा अपने कार्यकाल में देश, विदेश में फंसे भारतीयों को ट्विटर के जरिये तुरंत मदद पहुंचाने के लिए विख्यात रहीं। उनकी डिप्लोमेसी को टि्वटर डिप्लोमेसी का नाम भी मिला। 

शपथग्रहण समारोह के दौरान सुषमा दर्शक दीर्घा में बैठी थी। इससे साफ हो गया कि वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट का हिस्सा नहीं होंगी।

टि्वटर पर लोगों ने कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया दी - 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…