उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के गालूरा इलाके में मंगलवार अलसुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। 

आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सेना की 30 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 92वीं  बटालियन और राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गालूरा इलाके की घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया। 

कॉर्डन एंड सर्च के दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि की है। दोनों स्थानीय आतंकी थे और पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़े हुए थे। उनकी पहचान सोपोर के हरवान के रहने वाले लियाकत और हंदवाड़ा के लंगेट के रहने वाले 18 साल के फुरकान के तौर पर हुई है। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

मुठभेड़ को देखते हुए प्रशासन ने कुपवाड़ा जिले के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। जिला प्रशासन ने किसी अनहोनी की आशंका को टालने के लिए सरकारी डिग्री कॉलेज, हंदवाड़ा और सभी स्कूलों में एहतियातन छुट्टी कर दी है।