आज सुबह पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के भारतीय सीमा के भीतर कुछ किलोमीटर तक आ जाने की सूचना मिल रही है। हालांकि सेना के हवाले से खबर आ रही है कि इन विमानों को उनकी सीमा में खदेड़ दिया गया है। इस पाकिस्तान की तरफ से उकसाने की कार्यवाही के तौर पर देखा जा रहा है। उधर सेना ने जम्मू कश्मीर जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट को कुछ समय के लिए रोक दिया है। 

सेना के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्‍तान के लड़ाकू विमान भीतर तक आ गए थे लेकिन उन्हें भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया है। पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्‍लंघन किया था। नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी जेट्स के घुसते ही इंडियन एयरफोर्स ने कार्रवाई की और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। इस बीच कश्मीर जाने वाली भारतीय कमर्शियल उड़ानों के रद्द होने की खबर आ रही है। क्योंकि कल पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राज्य के हालत काफी खराब हैं। उधर विमान कंपनी इंडिगो और स्पाइस जेट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जम्मू कश्मीर जाने वाली विमानों को रद्द कर दिया गया है।

क्योंकि भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़, लेह और जम्मू कश्मीर में सभी तरह की कमर्शियल उड़ानों पर रोक लगाई है। हालांकि ये रोक ज्यादा समय के लिए नहीं है लेकिन कुछ समय के लिए कमर्शियल उड़ानों के लिए बंद किया गया है। इंडिगो और गो एयर ने अपने विमानों को दिल्ली वापस बुला लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की कार्यवाही हो सकती है। गौरतलब है कि कल शाम से ही पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट निकालने के लिए सीमा पर जबरदस्त गोलीबारी शुरू कर थी। जो अभी भी जारी है। लेकिन भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान की तीन चौकियों को नष्ट कर दिया है।

सेना से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए हैं। जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटी 12 से 15 चौकियों पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग जारी है। पाक सेना सीमा से सटे गावों में नागरिकों को कवच के रूप में इस्तेमाल कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने भारत के हमले की आशंका को देखते हुए सीमा पर मौजूद गांवों को खाली करा दिया था। जहां से अब वह  घरों में छिपकर फायरिंग कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने हताशा के कारण नियंत्रण रेखा पर भारी हथियारों से गोलाबारी करके बिना उकसावे वाला संघर्षविराम उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें दागते हुए भी देखा गया।