आतंकियों के खिलाफ कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। इस बीच शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने सोपोर के द्रूसू गांव में हुई एक मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए दो आतंकियों में से एक की पहचान खुर्शीद अहमद मलिक के रूप में हुई है। वह पुलवामा के अरवाल का रहने वाला था और कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। बीटेक का छात्र रहा खुर्शीद घर से अचानक गायब हो गया था। इसके बाद उसकी मां और बहन ने एक वीडियो जारी कर उससे हथियार डालकर आतंक की राह से लौट आने की गुहार लगाई थी। 

सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के दस्ते ने बृहस्पतिवार देर रात गांव में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) शुरू किया था। शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों का आतंकियों से आमना-सामना हुआ। इसके बाद उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के इस इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। 

मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट किया, 'सोपोर में मुठभेड़ स्थल से दो आतंकियों के शव बरामद हुए हैं। ऑपरेशन खत्म हो गया।' 

सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया का सुरक्षा बलों ने गांवों में कासो के दौरान जेनरेटर की मदद से लाइट की व्यवस्था की थी, ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सकें। सर्च के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एसएसपी सोपोर जावीद इकबाल ने 'माय नेशन' को बताया कि दो आतंकियों के एक घर में मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद द्रूसू गांव में कासो शुरू किया गया था। 

उन्होंने बताया, 'इस मुठभेड़ के दौरान एक सेना और एक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का जवान घायल हुआ है।' उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी सुबह 9.15  बजे शुरू हुई। मुठभेड़ दोपहल 11.56  बजे तक चली। दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।