श्रीनगर। घाटी में आज सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है और सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके रणवीरगढ़ में दो आतंकियों को बड़े ऑपरेशन में मार गिराया है। आज सुबह श्रीनगर के बाहरी हिस्से रणबीरगढ़ में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ये ऑपरेशन चलाया था और मौके पर दो आतंकियों को मार गिराया।

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को आज सुबह जानकारी मिली कि राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकी छिपे हुए हैौं और इसके बात सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। एक ठिकाने पर 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और इसके बाद जब आतंकियों को इसकी भनक मिली तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंगर दी। लेकिन तभी जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मौके पर ही मारे गए हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर रखा है और स्थानीय लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है।

बताया जा रहा है कि इस इलाके में और ज्यादा आतंकी छिपे हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को खुफिया इनपुट्स मिला था और इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। सर्च ऑपरेशन के बीच ही यहां पर आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की। सुरक्षा बलों को मिले इनपुट के बाद 29 राष्ट्रीय राइफल्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ जवानों के साथ इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।