महाराष्ट्र ने कोरोना संक्रमण के मामले में कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है और राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 70.4 फीसदी है जबकि जबकि मृत्यु दर 2.83% है। जो देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है और जबकि राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2,71,566 है।
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख पार हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 393 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और वहीं राज्य में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने में राज्य सरकार विफल साबित हुई है और कंगना रानावत के मामले में उलझी हुई है।
महाराष्ट्र ने कोरोना संक्रमण के मामले में कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है और राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 70.4 फीसदी है जबकि जबकि मृत्यु दर 2.83% है। जो देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है और जबकि राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2,71,566 है। यानी राज्य में कोरोना संक्रमण से सात लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,886 केस सामने आए हैं और ये अपने आप में एक रिकार्ड है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 14308 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हए हैं और अब तक कुल 7,15,023 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में यहां 393 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 70.4 प्रतिशत है. जबकि मृत्यु दर 2.83 फीसदी है जबकि संक्रमण दर 20 फीसदी तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1647742 मरीजों को होम क्वारनटीन और 38487 मरीजों को इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में रखा गया है।
देश में कोरोना से मुक्त हुए 35 लाख संक्रमित
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,551 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 लाख के पार चली गई है। वहीं इस दौरान देश में 1,209 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं और कुल मृतकों कीं संख्या बढ़कर 76,271 हो गई। फिलहाल देश में कोरोना के मामले बढ़कर 45,62,414 हो गए हैं।
Last Updated Sep 12, 2020, 7:46 AM IST