मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केन्द्र सरकार से गुहार लगाई है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मामले हैं औऱ सरकार अभी तक मामलों को कंट्रोल करने में विफल रही है। लिहाजा महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना में कंट्रोल करने के लिए केंद्रीय संस्थानों से मद की गुहार लगाई है।

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए हैं। राज्य में मुंबई सबसे बड़ा हॉटस्पाट बना हुआ है। राज्य में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि वहीं अब महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र सरकार से गुजारिश की है कि वह रेलवे, भारतीय सेना और अन्य केंद्रीय उपक्रमों के अस्पतालों की सुविधाएं राज्य को प्रदान करें। ताकि मरीजों का इलाज इन अस्पतालों में करा सके। राज्य सरकार का कहना है कि राज्य सरकार के संसाधन नहीं हैं। जिसके कारण कोरोना के मामलों  को नियंत्रण करने में दिक्कत आ रही है।  राज्य सरकार गहन चिकित्सा कक्ष के बेड की संख्या को बढ़ाना चाहती है। वहीं बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 1233 नए मामले सामने आए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग परेशान है। वहीं राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने नई रणनीति बनाने के लिए अफसरों के साथ बैठक की। महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमण के 16,758 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 651 पहुंच गई है। वहीं धारावी में कोरोना के 68 नए मामले दर्ज किए गए हैं। धारावी मुंबई में बड़ा  सेंटर बना हुआ है और धारावी में अब तक 733  मामले सामने आ चुके हैं जबकि 21 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई  के मुस्लिम नगर, मुकंद नगर, आजाद नगर, धारावी मेन रोड, धोरवाड़ा ,माटुंगा लेबर कैंप, इंदिरा नगर, बालाजी नगर, कुंभरवाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।