शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य और शिवसेना के 20  सांसदों के साथ रामलला के दर्शन किए। भरोसा जताया कि अबकी बार मोदी सरकार राम मंदिर का निर्माण करवाएगी।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए। अयोध्या पहुंचे उद्धव ने अपने बेटे आदित्य और शिवसेना के 20 सांसदों के साथ रामलला के दर्शन किए। इसमें लोकसभा के लिए चुनकर आए 18 और दो राज्यसभा सांसद शामिल थे। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, अयोध्या में जल्‍द से जल्‍द राम मंदिर बनेगा। हमें पूरा भरोसा है कि मोदी सरकार अबकी बार राम मंदिर का निर्माण कराएगी। 

अयोध्‍या में संवाददाताओं के साथ बातचीत में उद्धव ने कहा, 'अभी मामला अदालत में है। केंद्र में मजबूत सरकार भी है और हम उनके साथ हैं। मोदी जी के पास फैसला लेने का साहस है। यदि सरकार राम मंदिर बनाने का फैसला लेती है तो फिर कोई इसे नहीं रोक सकता।'

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

उन्होंने कहा, सोमवार से लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत से पहले शिवसेना के सभी सांसद रामलला का आशीर्वाद लेने आए हैं। हमारा मानना है कि मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए।

ठाकरे ने कहा ‘हमारा तो यहां बार-बार आने का दिल करता है लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि हम मतलब तथा काम निकालने के लिए यहां आते हैं। लोग कहते थे आप दोबारा अयोध्या आएंगे। इस बार मैं फिर अयोध्या आया हूं और यहां बार-बार आने का दिल करता है।' 

उद्धव के रामलला के दर्शन के समय शिवसेना के कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। अयोध्या में शिवसेना के सांसदों ने ढोल नगाडों के बीच उद्धव का स्वागत किया। शिवसेना प्रमुख अपनी पत्नी और बेटे के साथ विशेष विमान से अयोध्या पहुंचे। हवाई पट्टी पर अयोध्या प्रशासन के साथ शिवसेना के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

Scroll to load tweet…