हालांकि इस बैठक से बाहर निकलने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बातचीत का दौर चल रहा है और अगले कुछ घटों में राज्य में सरकार गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि ठाकरे ने कुछ ज्यादा नहीं बताया। लेकिन इतना तय है कि राज्य में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने उद्धव ठाकरे को राज्य का नया सीएम तय किया है। जबकि चुनाव में आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की बात कही जा रही थी।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। ये ऐलान आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने किया। तीन दलों की बैठक के बाद शरद पवार ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि राज्य में नए मुख्यमंत्री के तौर पर संजय राउत और एकनाथ शिंदे का नाम चल रहा है। शरद पवार ने कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक के ये फैसला किया है। बैठक से बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ किया है कि तीन दलों की तरफ से उद्धव ठाकरे को राज्य में नए सीएम के तौर पर सहमति बनी है।
यानी अब साफ हो गया है कि शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे ही राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। शरद पवार ने कहा कि अभी तीनों दलों के बीच एक बार फिर मुलाकात होगी। सबकुछ तय होने के बाद राज्यपाल से मिलने का समय मांगा जाएगा। जिसके बाद अपने समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को दी जाएगी। हालांकि इस बैठक से बाहर निकलने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बातचीत का दौर चल रहा है और अगले कुछ घटों में राज्य में सरकार गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
हालांकि ठाकरे ने कुछ ज्यादा नहीं बताया। लेकिन इतना तय है कि राज्य में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने उद्धव ठाकरे को राज्य का नया सीएम तय किया है। जबकि चुनाव में आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की बात कही जा रही थी। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आदित्य ठाकरे भी नई सरकार के कैबिनेट में शामिल होंगे। गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा के अध्यक्ष का पद कांग्रेस के कोटे में जा रहा है। इसके साथ ही राज्य में एनसीपी और कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री भी बनाया जाएगा। वहीं विधायकों की संख्या के आधार पर कैबिनेट मंत्रियों के पद आवंटित किए जाएंगे।
Last Updated Nov 22, 2019, 7:32 PM IST