मामले में गिरफ्तार हुए नवीन दलाल के कांग्रेस कनेक्शन को लेकर कई फोटो वायरल हो रहे हैं। आरोपी नवीन के फेसबुक अकाउंट पर भी ये फोटो मौजूद हैं। इनमें नवीन दलाल कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ नजर आ रहा है। इसके अलावा उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की जनक्रांति यात्रा के कई पोस्टर भी शेयर किए हैं। इनमें आरोपी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और विधायक कर्ण दलाल के भी साथ अपने फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस की जनक्रांति यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया है।

Image may contain: 14 people

Image may contain: 6 people

Image may contain: 5 people, including Surender Nain, people smiling, text
फोटो के वायरल होने के संबंध में माय नेशन ने कांग्रेस सांसद से प्रतिक्रिया लेनी चाही लेकिन कांग्रेस सांसद ने मामले पर पूछे गए प्रश्न का कोई जवाब नहीं दिया।

No automatic alt text available.
उमर खालिद पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया कि वे गोरक्षक हैं और दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में चल रहे कार्यक्रम में व्यवधान डालने आए थे ताकि गोरक्षा के मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित कर सकें।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल को सोमवार तड़के हरियाणा के फतेहाबाद से हिरासत में लिया था। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।


15 अगस्त को फेसबुक पर अपलोड किए गए एक वीडियो में दोनों ने खालिद पर हमला करने का दावा किया और यह भी कहा कि यह हमला देश के नागरिकों को ‘‘स्वतंत्रता दिवस का तोहफा’’ है। पुलिस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि कर रही है और उस आईपी एड्रेस की तलाश कर रही है जहां से इस वीडियो को पोस्ट किया गया था।


जांच से संबंधित एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल हुए हथियार को जब्त कर लिया है और शुरुआती जांच में यह पता चला है कि खालिद के खिलाफ जब इस पिस्तौल का इस्तेमाल हुआ था तब वह जाम हो गया था।


पुलिस के मुताबिक, नवीन दलाल 2014 में अपने कुछ साथियों के साथ जबरन भाजपा मुख्यालय में घुस गया था और मांग करने लगा था कि गो हत्या रोकी जाए। उसके खिलाफ कई धाराओं में संसद मार्ग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।


बता दें कि जिस आरोपी नवीन दलाल की फोटो दीपेंद्र हुड्डा के साथ वायरल हो रही है वो बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव का रहने वाला है। नवीन दलाल गऊ रक्षक सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। संत गोपाल दास ने नवीन को अपनी गऊ ग्राम स्वराज यात्रा के दौरान आगामी चुनावों के लिए अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था।