अमरोहा में दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसे मंडी धनौरा से बिजनौर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को दो झोलों में एक प्रेग्नेंट युवती की 20 टुकड़ों में लाश पाई गई। फॉरेंसिक टीम ने बताया कि युवती को इलेक्ट्रिक कटर से काटने की आशंका है।
अमरोहा। यूपी के अमरोहा जनपद में दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसा एक सनसनी खेत मामला प्रकाश में आया है। यहां के मंडी धनौरा से बिजनौर जाने वाले मार्ग पर सड़क से करीब ढाई सौ मीटर दूरी पर मंगलवार को दो झोलों में एक प्रेग्नेंट युवती की 20 टुकड़ों में लाश पाई गई। करीब 22 साल के आसपास उम्र की युवती की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस जघन्य वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
झाड़ियों के पीछे रखे झोले पर मक्खियां भिनभिनाती देख हुआ शक
अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव के समीप मंडी धनौरा से बिजनौर जाने वाले मार्ग से तकरीबन ढाई सौ मीटर दूर मंगलवार को झाड़ियां के पीछे दो झोले रखे थे। जिन पर मक्खियां भिनभिना रही थी। उधर से गुजर रहे राहगीरो की नजर पड़ी तो झोले के पास जाकर देखा। एक व्यक्ति को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी।
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच
नौगांवा सादात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों झोले को खोला गया तो उसमें युवती की लाश टुकड़ों में भरी हुई थी। यह देख वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की और झोले में भरे टुकड़ों को बाहर निकाल कर गिनती की तो 20 टुकड़े मिले। युवती प्रेग्नेंट लग रही थी।
युवती की लाश को इलेक्ट्रिक कटर से काटने की आशंका
फॉरेंसिक टीम ने बताया कि युवती को इलेक्ट्रिक कटर से काटने की आशंका है। लाश तकरीबन 24 घंटे पुरानी है। पुलिस ने उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक करनी शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने यह भी बताया की हत्या कहीं और की गई है। बॉडी यहां ले आकर फेंकी गई है।
सीओ ने कहा पहचान कराने का किया जा रहा प्रयास
सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि एक लड़की की 20 टुकड़ों में लाश दो झोले में बरामद हुई है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की घटनाओं को चेक कराया जा रहा है। चेहरे की फोटो के जरिए उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसकी पहचान हो जाएगी। उसकी फोटो आसपास के थानों और पड़ोसी जनपद के थानों में सर्कुलेट कर दी है है।
Last Updated Feb 27, 2024, 6:38 PM IST