पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सतर्क हुई खुफिया एजेंसियों की राज्यों की पुलिस और एटीएस तालमेल देखने को मिल रहा है। ऐसा माना जा रहा की आने वाले दिनों में देश में आंतकी घटनाओं में इजाफा हो सकता है। इसी के मद्देनजर सक्रिय हुई एजेंसियां संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही हैं। आज यूपी एटीएस ने ने देवबंद से जैश के संदिग्ध समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है। उधर दोनों आंतकियों को गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ में यूपी के डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेस की। जिसमें उन्होंने गिरफ्तार आंतकियों के बारे में जानकारी दी।
पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सतर्क हुई खुफिया एजेंसियों की राज्यों की पुलिस और एटीएस तालमेल देखने को मिल रहा है। ऐसा माना जा रहा की आने वाले दिनों में देश में आंतकी घटनाओं में इजाफा हो सकता है। इसी के मद्देनजर सक्रिय हुई एजेंसियां संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही हैं। आज यूपी एटीएस ने ने देवबंद से जैश के संदिग्ध समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें से दो संदिग्ध कश्मीर और पांच ओडिशा के रहने वाले हैं।
<>UP DGP OP Singh: Of the two Shahnawaz is said to be a grenade expert. We will seek transit remand and investigate when they came here from Kashmir and who is funding them and what was their target. We are in touch with J&K Police https://t.co/I4HzNBmk9b
— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2019
आज यूपी एटीएस ने देवबंद के एक प्राइवेट हॉस्टल से इन लोगों को पकड़ा है। इस पूरी मुहिम को यूपी एटीएस के आईजी असीम अरून चला रहे हैं। इन संदिग्धों के पास से मिले सामान की जांच की जा रही है। पकड़े गए संदिग्धों में से दो जम्मू-कश्मीर और पांच ओडिशा के छात्र बताए जा रहे हैं। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का संदिग्ध भी शामिल है। हालांकि यूपी एटीएस अभी तक इस तरह का कोई खुलासा नहीं कर रही है। लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि शहनवाज नाम का पकड़ा गया संदिग्ध जैश का सक्रिय सदस्य है और कश्मीर का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक एक दुकानदार सहित लगभग 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। यूपी एटीएस ने ये छापेमारी देर रात करीब 2 बजे की। यह मोहल्ला देवबंद के खानकाह के निकट नाज मंजिल में है। असल में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी। दो दिन पहले ही कानपुर ट्रेन धमाका भी हुआ था। जिसके संदिग्ध भी पकड़े गए हैं। वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी बस में आईईडी बम मिलने की खबर थी। पिछले दिनों देवबंद के पास कई बांग्लादेशी भी पकड़े गए थे। जिनके पास से फर्जी प्रमाण पत्र मिले थे। जिसके बाद एटीएस लगातार इस इलाके में नजर रखे हुए थी।
Last Updated Feb 22, 2019, 2:21 PM IST