उत्तर  प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. शिक्षा बोर्ड की जानकारी के मुताबिक इन परीक्षाओं में हाई स्कूल के कानपुर से छात्र गौतम रघुवंशी ने टॉ किया है. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा में एक बार फिर लड़की ने बाजी मारी है. बागपत की तनु तोमर इस परीक्षा में शीर्ष पर आईं।

प्रदेश बोर्ड के इंटरमीडिएट नतीजों में खास बात है कि इस साल पहले दूसरे और तीसरे पायदान पर लड़कियों ने बाजी मारी. जहां तनु तोमर पहले स्थान पर रहीं वहीं भाग्यश्री उपाध्याय दूसरे स्थान पर रहीं और अकांक्षा शुक्ला तीसरे स्थान पर रहीं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के  बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों समेत सभी उतीर्ण छात्रों को बधाई दी है.

 

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं.

इसके अलावा रिजल्ट को नैशनल इंफॉर्मैटिक्स सेंटर की वेबसाइट upresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2019 की हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कालेज के गौतम रघुवंशी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बरौत की तनु तोमर ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के ऑडिटोरियम में 2019 के परीक्षाफलों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने संवाददाताओं को बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि इंटरमीडिएट में तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में बाराबंकी के श्री साई इंटर कालेज के शिवम 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि इसी जिले की महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की तनुजा विश्वकर्मा 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहीं।

इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का विवरण : गोंडा जिले के पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की भाग्य श्री उपाध्याय 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर रहीं, जबकि प्रयागराज के एसपी इंटर कालेज, कोरांव की आकांक्षा शुक्ला 94.80 अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहीं।

हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मुफ्फरनगर जिले का रहा जहां 91.80 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ का रहा जहां 89.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

हाईस्कूल में सबसे खराब प्रदर्शन मिर्जापुर जिले का रहा जहां 67.64 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह, इंटरमीडिएट में सबसे खराब प्रदर्शन हाथरस जिले का रहा जहां महज 48.62 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

कौन बना टॉपर

यू पी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, हाई स्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी और 12वीं में बागपत की तनु तोमर अव्वल।

 

SMS भेजकर जानें रिजल्ट: आप अपना रिजल्ट चेक करने के लिए मोबाइल सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए अपना SMS इस तरह तैयार करें-

10वीं के रिजल्ट के लिए SMS - UP10ROLLNUMBER - और इस मैसेज को 56263 पर भेज दें

12वीं के रिजल्ट के लिए SMS - UP12ROLLNUMBER - और इस मैसेज को 56263 पर भेज दें