गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद शहर में एक शराबी शख्स ने नशे की हालत में अपनी 51 वर्षीया पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पत्नी के शव के 4 दिन तक घर में रखे रहा। वह पत्नी के साथ ही रहता था। खाना खाता था, शराब पीता था और सोता था। दुर्गंध उठने के बाद पड़ोसियों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ‌्तार कर लिया। पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 

दुर्गंध उठने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना 
गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाना अंतर्गत मिशाल गढ़ी के अंबेडकर नगर मोहल्ले के लोगों ने रविवार को पुलिस को सूचना दी कि मोहल्ले में रहने वाले भरत सिंह के घर से अजीब सी दुर्गंध आ रही है। आशंका है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भरत सिंह के कमरे में एक महिला की लाश बरामद की। जो चार पांच दिन लग रही थी। उसमें से भीषण दुर्गंध आ रही थी। पूछताछ में पता चला कि मृतका सुनीता सिंह (51) भरत सिंह की पत्नी है। 

पहली पत्नी से तलाक के बाद साल भर पहले की थी दूसरी शादी
भरत सिंह से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। सुनीता सिंह से भरत का संपर्क तीन साल पहले हुआ था। सुनीता के पहले पति मान सिंह की वर्ष 2012 में मौत हो चुकी थी। एक साल पहले ही भरत और सुनीता ने शादी कर ली थी। भरत एक शराब के ठेके पर काम करता है। 

पहली पत्नी को खर्चा देने से दूसरी ने घर खड़ा कर दिया था हंगामा
भरत के अनुसार कुछ दिन पहले पहली पत्नी से उसकी मुलाकात हो गई थी। पहली पत्नी ने उससे खर्च के लिए कुछ रुपए मांगे तो उसने दे दिए। इसकी जानकारी सुनीता को हुई तो उसने घर में हंगामा खड़ा कर दिया। झगड़े के दौरान ही 28 फरवरी को वह शराब पीकर घर लौटा था। सुनीता ने पहली पत्नी को पैसे दिए जाने को लेकर फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। नशे में धुत भरत को गुस्सा आ गया और गुस्से में उसने सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी।

दो दिन तक साथ रहने के बाद ड्यूटी जाने लगा था भरत
सुनीता की हत्या के बाद दो दिन तक वह शव के साथ रहा। उसके बाद वह अपनी ड‌‌्यूटी पर चला जाता था। दिन में एक बार आता था और सुनीता की लाश देखकर वापस चला जाता था। इधर लाश सड़ने की वजह से उसमें से दुर्गंध उठने लगी। पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सुनीता की लाश बरामद कर ली। भरत को गिरफ्तार कर लिया। 

 बेटे की शिकायत पर पुलिस ने लिखी एफआईआर
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोहल्ला अंबेडकर नगर में 55 वर्षीय भरत ने अपनी 51 वर्षीया पत्नी सुनीता की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भरत के बेटे राहुल की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। भरत को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें....

Lok Sabha elections: विवादित चेहरों से बीजेपी की दूरी, साध्वी प्रज्ञा, बिधूड़ी का टिकट कटा, अब तीसरे की बारी