उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज अपना तीसरा बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए से पहले माना जा रहा है कि योगी सरकार इस बार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है।

उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल गुरुवार को बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार की तरह ही योगी सरकार की कोशिश है कि इस बजट में सरकार का फोकस सामाजिक, कृषि और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर रहे।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद फिर विधानसभा में 11 बजे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल पेश करेंगे।

बेटियों के लिए योगी सरकार कन्या शिशु मंगल योजना की शुरुआत कर सकती है। योगी सरकार इस साल महिलाओं और बेटियों पर ज्यादा फोकस करने जा रही है। इसके अलावा सरकार किसानों को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है।

प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने और गन्ना मूल्य भुगतान के लिए बजट की व्यवस्था का ऐलान किया जा सकता है। योगी सरकार गन्ना और आलू किसानों के लिए कई और घोषणाएं कर सकती हैं।

इस बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ गोरखपुर लिंक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर के लिए योगी सरकार बजट में तवज्जो दे सकती है। ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के अलावा अन्य छोटे एयरपोर्ट के लिए बजट उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा भी किए जाने की उम्मीद है।

यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं। दिल्ली पहुंचने के लिए यूपी से होकर जाना पड़ता है। बीजेपी की कोशिश है कि वह अपने 2014 वाले नतीजों को फिर से दोहराए। प्रदेश सरकार और केंद्र की योजनाओं को एक-दूसरे के बजट में सहयोग देकर वोटरों को अच्छा संदेश देने की कोशिश भी की जा रही है।