बलिया। देश की जनसंख्या वाले सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश का एक बार फिर से बटवारा हो सकता है लोकसभा चुनाव के बाद इस राज्य से कट कर पूर्वांचल का गठन हो सकता है। सुहेलदेव समाज भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के दावे पर अगर यकीन करें तो लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पूर्वांचल एक अलग राज्य बनेगा।

राजभर ने कहा अखिलेश खुद 9 बार दल बदल चुके, फिर भी हमे दलबदलू कह रहे
रविवार को मऊ में पार्टी की ओर से विधानसभा क्षेत्र के चेतन किशोर मैदान में शोषित वंचित जागरण महारैली में पूर्व मंत्री पहुंचे थे। वहा जनसभ को संबोधित करने के बाद ओमप्रकाश राजभर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला किय। खुद पर लगे दल बदलू होने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद 9 बार दल बदल चुके हैं। 2 बार बसपा, 2 बार आरएलडी, 2 बार कांग्रेस, उसके बाद निषाद पार्टी, सुभासपा समेत कई दलों से गठबंधन कर चुके हैं। 9 बार अलग-अलग गठबंधन कर चुके अखिलेश यादव को मेरे 2 बार दल बदलने से आखिर क्यों परेशानी हो रही है?

ओम प्रकाश ने कहा जमीनों की वरासत 7 दिनों में होगी
इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद पूर्वांचल राज्य का गठन होगा। इसके बाद आप सब का मुख्यमंत्री होगा और आपकी सरकार बनेगी। कहा कि जमीनों की वरासत 7 दिनों के अंदर हो, इसकी मांग हमने सीएम योगी से की है। उन्होंने संबंध में आश्वासन भी दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि हमारे हमारी आवाज के बाद ही महिलाओं को 33% आरक्षण मिल पाया है।

पीएम, एचएम के सामने रखी 6 मांगे
प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष हमने 6 मांगे रखी हैं। ओम प्रकाश ने कहा कि गठबंधन में हमें चाहे जितनी सीटे मिले, इस बार यूपी की सभी 80 सीटे राष्ट्रीय जनता तांत्रिक गठबंधन को जीतकर बीजेपी और मोदी की सरकार बनाकर रहेंगे।

सुभासपा प्रमुख ने कहा शोषित, वंचितों का हक दिलाकर ही दम लूंगा
मऊ जिले के सुभासपा की वंचित शोषित जागरण महारैली का आयोजन किया गया था। जिसमें खुद ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। पूर्व मंत्री ने इस दौरान कहा कि जिस प्रकार अंग्रेजों की गुलामी की दास्तान को महात्मा गांधी ने एक छड़ी लेकर समाप्त कर दी थी। उसी प्रकार ओम प्रकाश राजभर भी छड़ी लेकर दलितो, शोषितों, वंचितों की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाएगा। उनका हक और अधिकार डिकर ही हम दम लेंगे।

ये भी पढ़ें....

Lok Sabha elections 2024: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से क्यों किया इंकार, सामने आए ये वजह