बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दो दिन पहले बीजेपी की ओर से जारी की गई 195 प्रत्याशियों की लिस्ट में अब दूसरे कैंडिडेट ने चुनावी मैदान से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने का सोशल मीडिया पर ऐलान करने वाले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के बाद बाराबंकी सीट से लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उपेंद्र रावत ने अपने एक्स हैंडल प्लेटफार्म पर लिखा कि "जब तक निर्दोष साबित नहीं हो जाऊंगा, तब तक कोई चुनाव नहीं लडूंगा।"

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
एक्स प्लेटफार्म पर उपेंद्र रावत ने लिखा है कि "मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है। जो डीप फेक एआई तकनीक के जरिए बनाया गया है और मैंने इसकी एफआईआर भी दर्ज कर दी है। मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी निवेदन किया है कि इसकी जांच करवाई जाए। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता, सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा।"

टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर वायरल हो गए सांसद के कई अश्लील वीडियो
बाराबंकी से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत को दोबारा टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही उनके नाम से कई अश्लील वीडियो उनके तेजी से वायरल होने लगे। इसमें विदेशी महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे व्यक्ति को सांसद उपेंद्र रावत बताया जा रहा है। जिस पर उपेंद्र रावत ने टिप्पणी करते हुए इसे डीप फेक वीडियो बताया है। जिसे एआई तकनीक के जरिए तैयार किया गया है। उनका कहना है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है।

सांसद के निजी सचिव ने दर्ज कराई एफआईआर 
संसद के निजी सचिव ने इस संबंध में बाराबंकी के कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वायरल किया गया वीडियो एडिट करके बनाया गया है। यह सांसद की छवि धूमिल करने का कुत्सित एवं शर्मनाक प्रयास है। शनिवार को पार्टी की तरफ से जब 195 प्रत्याशियों की लिस्ट में उपेंद्र सिंह रावत का नाम दोबारा घोषित किया गया तो अगले ही दिन रविवार को सोशल मीडिया पर उपेंद्र रावत के वीडियो वायरल कर दिए गए। आपत्तिजनक वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।

5-5 मिनट के हैं 7 वायरल वीडियो
जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह अलग-अलग तारीख के है और होटल के कमरे में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए बनाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल 7 वीडियो क्लिप वायरल हुई है। सभी वीडियो क्लिप 5 मिनट 1 सेकंड की है। ऐसा लग रहा है कि वीडियो सीसीटीवी कैमरे से बनाए गए हैं। पहले वीडियो के बैकग्राउंड से डीजे की आवाज भी आ रही है। इससे लगता है कि कोई ऐसा स्थान है, जहां कोई शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम चल रहा है।

ये भी पढ़ें....

Hyderabad News: पीएम मोदी ने तेलंगाना से लालू यादव को दिया जवाब, कहा "140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार"