मुजफ्फरनगर: यूपी पुलिस ने एक डॉक्टर को धमकी देने वाले बदमाश को घायल करके गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से पल्सर बाइक पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद कर लिए है ।घायल बदमाश पर दर्जनों लूट हत्या डकैती बीके मुकदमे दर्ज है ओर हाली में ही पड़ोसी जनपद के एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में चल रहा था फरार । घायल बदमाश का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।

दरअसल मामला चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर रोड का है ।जहाँ चरथावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। जैसे ही पल्सर बाइक सवार दो संदिग्ध सामने से आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गया ।

जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशो से लोहा लेते हुए घेराबंदी शुरू कर दी बदमाश अपने आप को घिरता देख बाइक को जंगल मे छोड़कर भागने लगे जिसमे पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।

घायल बदमाश मोहसिन के पास से पुलिस ने पल्सर बाइक पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद कर लिए है ।आपको बता दे कि घायल मोहसिन शातिर अपराधी है दर्जनों लूट हत्या डकेती के मामले इस पर दर्ज है और ये हाली में सहारनपुर के एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में वंछित चल रहा था ।घायल मोहसिन का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है और फरार बदमाश किं तलाश में पुलिस जुटी हुई है।