बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। बुधवार रात बुलंदशहर जिले में अगौता थाना पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल एक बदमाश की हालत नाजुक है। उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों पर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। 

सीओ सिकंदराबाद गोपाल सिंह ने बताया कि, स्वाट टीम को इनपुट मिला था कि लूट के कई मामलों में वांछित कुछ बदमाश अगौता थाना इलाके में वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर स्वाट टीम ने थाने की फोर्स को लेकर घेराबंदी की। इस दौरान दो बाइकों पर चार लोग आते दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो बाइक की गति तेज कर दी। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग की गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। 

इस दौरान चारों बदमाश आमिर, बादल, असलम और इमरान के पैरों में गोली लगी और टीम ने उन्हें पकड़ लिया। बताया कि, खून अधिक बह जाने के कारण असलम की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया है। जबकि तीनों लुटेरे बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।