यूपी के बुलंदशहर में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश
Feb 25, 2019, 8:05 PM IST
यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने गेटवे के जरिए कॉल ट्रांसफर कर विदेशों में बात कराने वाले दो मिनी एक्सचेंज संचालकों आरिफ और वसीम को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से सऊदी अरब और हिंदुस्तान के 125 मोबाइल सिम कार्ड दो मोबाइल फोन टो लैपटॉप वीडियो कैमरा आदि बरामद किया गया है।
इन दोनों कर जेल भेज दिया है पुलिस ने गेटवे के जरिए विदेशों में कॉल कराए जाने से देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा होने का भी अंदेशा जताया है फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है कि सेक्शन के जरिए किन किन देशों में कॉल कराई जाती थी।
वसीम और आरिफ वीओआई कॉल को गेटवे के जरिए ट्रांसफर कर विदेशों में कॉल कराकर देश को आर्थिक क्षति पहुंचाते थे। इनसे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पैदा किए जाने की आशंका थी।
पुलिस ने बताया कि वसीम और आरिफ अपने ही घर में इस मनी एक्सचेंज ऑपरेटिंग मशीन के माध्यम से एक मिनी टेलीफोन एक्सचेंज चलाते थे और लोगों को विदेशों में कॉल कराके मोटी रकम अर्जित करते थे । गेटवे के जरिए ट्रांसफर कर विदेशों में की जाने वाली कॉल को ट्रेस नहीं किया जा सकता , जिसका प्रयोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था। जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता था। पुलिस वसीम और आरिफ से पूछताछ कर इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है